Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBIHAR: पति ले आया सौतन तो पहली बीवी ने ससुराल में मचाया...

BIHAR: पति ले आया सौतन तो पहली बीवी ने ससुराल में मचाया तांडव, फिर पुलिस के सामने खा लिया जहर

बिहार के पूर्णिया में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति के घर पहुंची. आरोप है कि महिला से उसके ससुराल वालों ने मारपीट की. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला ने उनसे कहा कि ये मेरे पति का घर है और मैं यहां से नहीं जाऊंगी. इसके बाद उसने पुलिस वालों के सामने ही जहर पी लिया. तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया. यहां महिला ने अपनी आपबीती सुनाई. यही नहीं महिला ने पुलिस वालों पर भी आरोप लगाया. कहा कि उनके कहने पर ही उसने जहर पिया था.

मामला गुलाबबाग शास्त्री नगर का है. ममता कुमारी नामक महिला ने बताया कि वह एक अस्पताल में बतौर काम कर थी. साल 2019 में एक बुजुर्ग महिला यहां अपना ट्रीटमेंट (फिजियोथेरेपी) करवाने आती थी. जब वो 15 दिन बाद नहीं आई तो उसने बुजुर्ग महिला को फोन किया. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने कहा कि अब वो ठीक है और इलाज नहीं करवाना चाहती. कुछ दिन बीते तो महिला के बेटे ने ममता को मैसेंजर पर मैसेज किया.

ममता ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. फिर युवक ने उसे फोन करना शुरू कर दिया. कहने लगा कि वो उससे प्यार करता है. ममता ने कहा कि दोनों अलग-अलग जाति के थे. इसलिए पहले तो उसने उसका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. लेकिन काफी मनाने के बाद वो मान गई. दोनों मिलने लगे और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए. फिर साल 2021 में वो गर्भवती हुई तो प्रेमी से कहा कि वो उससे शादी करे.

चकमा देकर भागा पति

प्रेमी पहले तो माना नहीं. लेकिन बाद में वो मान गया. आस्था मंदिर में उसने ममता से शादी भी कर ली. फिर कहने लगा कि मैं गाड़ी लेकर आता हूं. उसके बाद वो वहां से भाग गया. ममता ने बताया कि वो लड़के के घर का पता जानती थी. इसलिए वहां चली गई. लेकिन प्रेमी के घर वालों ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया. उसके बाद वो पुलिस के पास गई. लेकिन वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. ममता ने फिर एसपी से मदद मांगी. एसपी के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. ममता का आरोप है कि बाद में प्रेमी को पुलिस वालों ने छोड़ भी दिया.

‘मैं तुमसे शादी करूंगा, मुझसे बात करो’, फिर शुरू हुआ मुलाकातों का दौर, आखिर में मिला फिर वही धोखा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News