रोहतास:(कमलेश कुमार) शीतलहर के कारण सर्दी का सितम जारी है। एक सप्ताह से ठंड में वृद्धि होने के बाद आम जनजीवन बेहाल है। ऐसे में ठंड से बचाव को लेकर नगर परिषद ने चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है।
बताते चलें कि जिले में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अभी एक सप्ताह तक ठंड और कनकनी का असर बना रहेगा। बुधवार की सुबह से ही शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक कुहासे का असर बना हुआ था। सुबह के समय में वायुमंडल की आद्रता 100 प्रतिशत रहने के कारण से विजिविलिटी 20 मीटर तक पहुंच गई थी। लेकिन दिन के 10 बजे दिन के बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार हुआ। वायुमंडल के बढ़े दवाब के कारण सुबह 9 बजे से बाद कुहासे का असर खत्म हो गया और गुनगुनी धूप देखने को मिली।
Whatsapp Group:- JOIN NOW
धूप निकलने और हवा नहीं चलने के कारण से बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कनकनी का असर थोड़ा कम रहा। शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री था। लेकिन धूप के कारण से तापमान में 4.4 डिग्री का इजाफा हुआ। संभावना है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। सुबह-शाम आसमान में घने कुहासा का असर रहेगा। लेकिन धूप भी निकलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल पिछले 5- 6 दिनों से जिले में शीतलहर सा प्रकोप बना हुआ है। दिन में मुश्किल से लोगों को धूप का दीदार हो रहा था। वहीं दिन में चलने वाली पछुआ हवा के कारण से भी कनकनी का असर है।
बढ़ती ठंड के बीच सुबह शाम नगर परिषद के कर्मी डेहरी व डालमियानगर के पंद्रह स्थानों पर अलाव जला रहे हैं। जिसके लिए नगर परिषद द्वारा अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग कर्मियों को जिम्मेवारी दी गई है। मुख्य पार्षद विशाखा सिंह व नप ईओ कुमार ऋत्विक ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ने के कारण विशेषकर राहगीरों रिक्सा व ठेला चलाने वालों तथा खानाबदोश का जीवन जी रहे लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वही कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता भी अलाव जला रहें है। नगर परिषद बस स्टैंड में बने आश्रय स्थल पर भी गद्देदार बेड व पर्याप्त मात्रा में कंबल की व्यवस्था की गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि जब तक ठंड रहेगी तब तक लगातार नगर परिषद द्वारा चिन्हित तक थाना पर अलाव जलाई जाएगी।