रोहतास: (कमलेश कुमार) प्रखंड के मथुरी पंचायत के लालगंज के लोगों ने पानी निकासी को लेकर रविवार की दोपहर करीब दो घंटे तक जीटी रोड जाम कर दिया। जीटी रोड जाम होने से आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जीटी रोड पर आवागमन पुनः बहाल कराया। जीटी रोड जाम मामले में पुलिस ने भी मथुरी पंचायत के सरपंच समेत अज्ञात 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। मथुरी पंचायत के सरपंच मुजीब अंसारी ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से नाला बना कर इस इलाके की पानी की निकासी होती थी। लेकिन स्थानीय दबंगों द्वारा जीटी रोड के उत्तर तरफ नाला पहले ही बंद कर दिया गया।
जीटी रोड जाम मामले में सरपंच समेत 50 पर प्राथमिकी नाली जाम को लेकर लोगों ने किया था जीटी रोड को जाम
जिससे बरसात के दौरान पानी निकासी को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे लालगंज के लोगों को पानी निकासी को लेकर एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है। बारिश के दौरान पानी नहीं निकलने से लालगंज पर बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। साथ ही खेतों में पानी इकट्ठा होने से फसल नष्ट होने का आशंका बना हुआ है। जिससे लोगों द्वारा आक्रोशित होकर जीटी रोड जाम किया गया। ताकि उनके समस्या का समाधान निकल सके। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जीटी रोड जाम हटवाया। तथा आश्वासन दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों तक इसकी जानकारी देकर लोगों की समस्या को समाप्त कराया जाएगा।
जीटी रोड जाम करने के मामले में पुलिस ने सरपंच समेत 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना था कि मथुरी पंचायत के सरपंच मुजीब अंसारी ने गांव के लोगों को भड़काकर जीटी रोड जाम करा दिया। जिससे आवागमन बाधित रहा और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सरपंच मुजीब अंसारी समेत अज्ञात 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।