रोहतास : (कमलेश कुमार) बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नगर परिषद द्वारा प्रमुख सरकारी कार्यालय धार्मिक स्थल व चौक चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है। ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। पिछली बार भी जब कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा था, तो नगर परिषद द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अलावे चौक-चौराहों व कोरोना संक्रमितों के मकान को भी सैनिटाइज किया जा रहा था। इस बार भी कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही नगर परिषद द्वारा रोस्टर बनाकर प्रतिदिन सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है।
सरकारी, निजी कार्यालय, धार्मिक स्थल व चौक चौराहे को किया जा रहा सैनिटाइज
नगर परिषद, नगर थाना, अनुमंडल कार्यालय, हनुमान मंदिर समेत अन्य स्थल तथा चौक चौराहों को सेनीटाइज किया जा रहा है। इसके अलावे सभी बैंक व निजी कार्यालयों को भी सैनीटाइज किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक का कहना है कि नगर परिषद द्वारा साफ सफाई के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद स्तर से सभी उपाय किए जा रहे हैं।