‘व्हाट इज मोबाइल नंबर’ सुनते ही टूटा छात्रा के सब्र का बांध, मनचले पर कर दी चप्पलों की बौछार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



DESK:
बिहार के सारण में स्कूली छात्रा से मोबाइल नंबर मांगना मनचले को महंगा पड़ गया. दरअसल, छपरा में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा युवक पर चप्पलों की बौछार कर रही है. दरअसल, छात्रा युवक के लगातार पीछा करने और अश्लील कमेंट करने से परेशान थी. जब लड़की के सब्र का बांध टूट गया तो उसने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, छपरा के जनता बाजार की घटना है, जहां एक निजी स्कूल की छात्रा का आरोपी युवक रोजाना पीछा किया करता था. मनचले युवक ने हद तो तब कर दी, जब स्कूल से घर जा रही छात्रा के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के की सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान कुछ अन्य लड़कों ने भी मनचले की जमकर धुनाई की.


जानकारी के अनुसार जनता बाजार में करीब दर्जन भर शैक्षणिक संस्थान हैं. जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. मनचले युवक छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी करते हैं या भद्दे कमेंट्स करते हैं. लोक लाज के डर से अक्सर छात्राएं चुप रह जाती हैं, लेकिन छात्रा ने हिम्मत कर मनचले को सबक सिखाया. इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता की खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है, जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का रहने वाला है. हालांकि,टॉप बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment