DESK: बिहार के सारण में स्कूली छात्रा से मोबाइल नंबर मांगना मनचले को महंगा पड़ गया. दरअसल, छपरा में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा युवक पर चप्पलों की बौछार कर रही है. दरअसल, छात्रा युवक के लगातार पीछा करने और अश्लील कमेंट करने से परेशान थी. जब लड़की के सब्र का बांध टूट गया तो उसने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, छपरा के जनता बाजार की घटना है, जहां एक निजी स्कूल की छात्रा का आरोपी युवक रोजाना पीछा किया करता था. मनचले युवक ने हद तो तब कर दी, जब स्कूल से घर जा रही छात्रा के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के की सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान कुछ अन्य लड़कों ने भी मनचले की जमकर धुनाई की.
जानकारी के अनुसार जनता बाजार में करीब दर्जन भर शैक्षणिक संस्थान हैं. जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. मनचले युवक छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी करते हैं या भद्दे कमेंट्स करते हैं. लोक लाज के डर से अक्सर छात्राएं चुप रह जाती हैं, लेकिन छात्रा ने हिम्मत कर मनचले को सबक सिखाया. इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता की खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है, जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का रहने वाला है. हालांकि,टॉप बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.