बिहार के शिवहर में एक युवक ने अपनी बाइक पर ऐसा कुछ लिखवाया कि उसे ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. युवक को बाइक पर ‘सॉरी गर्ल्स माई मॉम इस वेरी डेंजर’ लिखवाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसे ट्रैफिक नियमों के बारे में अच्छे से समझा दिया. पुलिस ने बाइक का चालान काटा और लड़के को जुर्माना भरना पड़ा. साथ ही उसे ट्रैफिक नियमों से भी अवगत कराया गया.
रील्स और टशन के चक्कर में आज का युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. युवा वर्ग लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए वाहनों पर अनोखे स्लोगन लिखवाते हैं. अधिकतर ऐसा ट्रक या बड़ी गाड़ियों पर लिखा देखा होता है. लेकिन अब बाइकों पर भी लोग अजीब-अजीब स्लोगन लिखवाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवहर जिले में देखने को मिला.
ट्रैफिक पुलिस ने रुकवाई बाइक
जिले में पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रख रही है. वहीं, वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है. शहर के जीरो माइल चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चैक किए जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार भी मौजूद थे. हर आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था. तभी एक युवक बाइक लेकर गुजरा. उसे देख सभी पुलिस वाले हैरान हो गए. उन्होंने बाइक को रुकवाया.
Sorry Girls My Mom Is Very Danger
युवक ने बाइक के पीछे नंबर प्लेट के नीच एक और बड़ी प्लेट लगवा रखी थी. उसने उसपर अंग्रेजी में लिखा हुआ था ‘Sorry Girls My Mom Is Very Danger’ पुलिस ने जब बाइक चालक युवक से इसे लिखने का कारण पूछा तो वह कुछ बता नहीं सका. बाइक पर लिखे इस अजीब स्लोगन को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने 1500 रुपये का चालान किया. पुलिस ने बाइक सवार युवक को ट्रैफिक नियम के बारे में भी बताया.