Thursday, March 20, 2025
HomeBiharमहाशिवरात्रि पर शिवहर पुलिस प्रशासन अलर्ट, देकुली धाम में सुरक्षा व्यवस्था का...

महाशिवरात्रि पर शिवहर पुलिस प्रशासन अलर्ट, देकुली धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

शिवहर में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। वरीय पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने देकुली धाम में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देकुली धाम निर्माणाधीन है, लेकिन महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई है।

महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डुब्बा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी, साथ ही घाट पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular