DESK: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गुरुवार को बिहार में दो चुनावी रैलियां होने वाली हैं। गृह मंत्री सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद उनका यह पांचवां बिहार दौरा है। इससे पहले शाह चार बार बिहार आकर अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे। यहां से वे मधुबनी पहुंचेंगे और बिस्फा में रहिका प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में उनकी रैली होगी। शाह मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। इन दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। मधुबनी की चुनावी रैली में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के अन्य नेता भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे।
अमित शाह इससे पहले औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी हफ्ते में फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं। 21 मई को उनकी पूर्वी चंपारण और सीवान में सभाएं प्रस्तावित हैं। बिहार बीजेपी की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया है, पीएमओ से आजकल में मंजूरी मिल जाएगी।