सिवान में 2 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar News: सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रविवार की रात बदमाशों ने 2 लोगों की हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया. तितरा के विशाल कुमार यादव का हवाई फायरिंग कर अपहरण कर लिया गया और बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

लोगों ने किया प्रदर्शन 

दूसरी घटना सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई. उनका शव 200 मी घर से दूर एक खेत में मिला है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मैरवा थाने के तितरा बाजार से रविवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को तितरा बाजार के समीप स्कूल के पीछे फेंक दिया. मृतक मैरवा थाने के तितरा बाजार निवासी भगवान यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव बताया जाता है.

लोगों ने दौड़ाकर पीटा

इधर सदर अस्पताल में शव के साथ आई मैरवा थाने की पुलिस की आक्रोशित लोगों ने दौड़ाकर पिटाई कर दी. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई. परिजनों ने बताया कि मृत विशाल कुमार यादव शाम लगभग 7 बजे ठेपहा बजार जाने के लिए घर से निकला था, तभी अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया.

समय पर नहीं पहुंची पुलिस

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई तब तक अपराधियों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि वे लोग विशाल की तलाश कर रहें थे, तभी रात्रि 10 बजे के करीब सूचना मिली कि एक शव स्कूल के पीछे पड़ा है. घर के लोगों ने जाकर देखा, तो शव विशाल का था.

बिहार: शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आया बॉयफ्रेंड, पिता ने देखा तो पहले पीटा, फिर बोला- अब मेरी बेटी तुम्हारी; कैसे हुई शादी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment