Friday, September 13, 2024
Homeबिहारसिवानसिवान में तेज रफ्तार का कहर, चुनावी ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान...

सिवान में तेज रफ्तार का कहर, चुनावी ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसा हुआ है, चुनाव की ड्यूटी के लिए होमगार्ड जवान की आज सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा गोपालगंज मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर स्थित बीएड कॉलेज में जवान ठहरा था. उसकी पहचान कटिहार जिला के अवादापुर निवासी मोहम्मद हाबी के रूप में हुई है.

जवान को वाहन ने रौंदा

 होमगार्ड कटिहार से चुनाव कराने के लिए सीवान आया था. बीते कल यानी 25 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद अमलोरी स्थित कैंप में वो रहने चला गया. रात भर उसी कैंप में वो रहा लेकिन कैंप में शौच जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब आज रविवार की सुबह शौच के लिए वो बाहर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद और मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से होमगार्ड जवान को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वाहन पकड़ने में जुटी पुलिस

 इस हादसे के बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन पकड़ने की मांग की है. वहीं घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया गया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस वाहन को पकड़ने में जुटी हुई है.

“एक होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया गया है. वाहन को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.”मुफ्फसिल थाना प्रभारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News