Sunday, September 15, 2024
Homeबिहारबिहार का दामाद-बंगाल की सास, इंस्टा पर बात… प्यार फिर शादी, लेकिन...

बिहार का दामाद-बंगाल की सास, इंस्टा पर बात… प्यार फिर शादी, लेकिन अब हुआ ऐसा हाल

बिहार के पूर्णिया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक को रिश्ते में लगने वाली अपनी सास से ही प्यार हो गया. लेकिन कुछ दिन बाद ही युवक इस रिश्ते से परेशान होने लगा और महिला को छोड़कर फरार हो गया. युवक बिहार का रहने वाला है. वहीं सास पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. युवक के फरार होने के बाद महिला उसके घर बिहार आ गई और हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. आइए जानते हैं पूरा मामला.

युवक इंस्टाग्राम पर अपनी सास से बात करता था. लेकिन बात करते-करते दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. युवक पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के आईना महल का रहने वाला है. वहीं महिला कोलकाता की रहने वाली है. दोनों ने शादी भी कर ली. यहां बता दें कि महिला की बहन की बेटी से युवक के भाई की शादी हुई है. इस हिसाब से महिला रिश्ते में युवक की सास लगती थी. हालांकि, बाद में युवक को पता चला कि वह जिससे प्यार करता है, वह महिला पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चो की मां है. यह पता चलते ही वह भड़क पड़ा और महिला को छोड़कर बंगाल से पूर्णिया आ गया.

कोलकाता की रहने वाली है सास

इस मामले में महिला ने बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है. उसकी बड़ी बहन की लड़की की शादी पूर्णिया के गुलाबबाग आइना महल में हुई है. बहन की बेटी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में वे लोग पूर्णिया आए थे और तभी उसकी पहचान अपने दामाद के छोटे भाई सोनू कुमार से हुई. इसके बाद कोलकाता में कोई जॉब लगा देने की बात कहकर उसने मेरा नंबर ले लिया और इंस्टाग्राम पर बात करने लगा. महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसने उसे प्यार के झांसे में ले लिया और कोलकाता आ गया, जहां उसने एक प्राइवेट कंपनी में जॉब दिलवा दी.

इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. महिला ने बताया कि एक दिन उसका पति दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और मामला थाना तक पहुंच गया, जिसमें उसके भाई, पति और पुलिसवालों ने पंचायती की. महिला ने बताया कि घटना के बाद उसके पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया. वहीं सोनू साथ रखने का वादा किया और इस बाबत बॉन्ड भी बनाया गया है. महिला ने बताया कि युवक की वजह से उसके तीनो बच्चों ने भी साथ रहने से इनकार कर दिया और अपने पिता के पास रहने लगे.

वहीं दोनों पति-पत्नी के रूप में फिर कोलकाता में दूसरी जगह रहना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि वह जहां काम करती थी, युवक को उसी जगह पर काम लगवा दिया, जहां लोगों की नजर से बचने के लिए वह दीदी कहकर संबोधित करता था. मगर पहली सैलरी मिलते ही यह मुझे छोड़कर बिहार भाग गया. महिला ने बताया कि किराए का घर का ज्यादा पैसा हो जाने के बाद मकान मालिक ने भी उसे निकाल दिया. इसके बाद उसे ढूंढती हुई बिहार आ गई. मगर पैसा न होने की वजह से 2 दिन रेलवे स्टेशन पर ही उसने रात गुजारी. दोस्तो द्वारा मदद के बाद वह किसी तरह पूर्णिया आयी. मगर घर आते ही उसका प्रेमी सोनू फरार हो गया.

महिला ने बताया कि सदर थाना जाकर अपनी आपबीती सुनाई. इसकी जांच के लिए पुलिस कथित प्रेमी के घर पहुंची. वहीं सभी को थाना बुलाकर इस मामले को निबटाने के लिए कहा. इसके बाद युवक की मां अपनी समधन को बहू के रूप में स्वीकार कर ली. युवक की मां ने बताया कि उसके पास कोई जमीन नहीं है. अपने बड़े बेटे के साथ ही रहती है. मगर इस घटना के बाद बड़े भाई ने भी अपने छोटे भाई को घर से निकाल दिया है. युवक की मां सड़क किनारे पेड़ के नीचे तंबू गाड़कर दोनों को तत्काल रहने की व्यवस्था कर दी है.

प्रेमी ने बताया

युवक सोनू कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों में बातचीत हुई थी और महिला ने उसे अविवाहित बताया था. जब कोलकाता गए, दोनों फिजिकल रिलेशन में आ गए. महिला ने कहा कि उसके भाई को दोनों के प्यार के बारे में पता चल गया है, इसलिए शादी करनी पड़ेगी. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. युवक ने बताया कि शादी के बाद इसके पति द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे शादीशुदा होने का पता चला साथ ही 3 बच्चा भी है. युवक ने बताया कि इसके बाद उसे अपनी जिंदगी में लौट जाने को कहा और वह दूसरी जॉब के लिए सिल्लीगुड़ी लौट आया. मगर दोबारा फोन कर उसके दिमाग को महिला ने डायवर्ट कर दिया और उसे फिर कोलकाता बुला लिया. युवक का कहना है कि महिला ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. अब वह उसके साथ नही रहना चाहता है. वही महिला है कि उसे छोड़ने को तैयार नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News