शिवहर में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, आम जनता को किया सतर्क

शिवहर: बिहार पुलिस सप्ताह के तहत साइबर जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार सिन्हा शिवहर थाना पहुँचे और आम जनता को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी के साथ अपना ओटीपी साझा न करें, अनजान लिंक न खोलें और ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने से बचें।

एसपी ने कहा कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है, जिससे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में लोग जागरूक न होने के कारण ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि जनता को साइबर अपराध से बचाया जा सके।

इस मौके पर एसडीपीओ सुशील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, नगर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित जदयू नेता विजय विकास, राजद नेता प्रेमशंकर पटेल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और सतर्क रहने की सलाह दी।

Leave a Comment