Saturday, December 2, 2023
HomeबिहारSpecial Train: पूर्व मध्य रेलवे ने किया 3 स्पेशल ट्रेन का किया...

Special Train: पूर्व मध्य रेलवे ने किया 3 स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, जानें रूट और टाइमिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेगूसराय. अगर आपने अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा या फिर गुवाहाटी से पुणे जाने का प्लान बनाया है और सीट नहीं मिल रही है तो यह खबर आपके लिए है. पूर्व मध्य रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यही ट्रेन 26 और 27 मई को चलेगी. यह तीन ट्रेन सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा और गुवाहाटी से पुणे जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे ने बुधवार की शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय किया है. ये फैसला यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन के परिचालन की सूचना जारी करते हुए बताया है कि गाड़ी संख्या- 05609 सिलचर-गोरखपुर वन-वे स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वन वे स्पेशल ट्रेन को कटिहार, बरौनी, शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन सिलचर से खुलकर 26 मई को 17.20 खुलकर कटिहार, 18.21 बजे नौगछिया, 19.08 बजे मानसी, 19.20 बजे खगड़िया, 20.00 बजे बेगूसराय, 20.35 बजे बरौनी, 21.22 बजे मोहिउद्दीनगर, 21.36 बजे शाहपुर पटोरी, 21.47 बजे महनार रोड, 21.59 बजे देसरी, 23.15 बजे हाजीपुर, 23.30 बजे सोनपुर रूकते हुए 27 मई को 05.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

27 मई को न्यू जलपाईगुड़ी-ओखा वन-वे स्पेशल ट्रेन का भी होगा परिचालन

गाड़ी संख्या-05736 न्यू जलपाईगुड़ी-ओखा वन-वे स्पेशल ट्रेन 27 मई यानि शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 17.30 बजे खुलकर 21.40 बजे कटिहार, 22.43 बजे नौगछिया, 23.48 बजे खगड़िया, 28 मई को 00.28 बजे बेगूसराय, 01.10 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 09.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 29 मई को 23.45 बजे ओखा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे.

पटोरी-हाजीपुर-डीडीयू के रास्ते भी चलायेगी जाएगी वन वे स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-05650 गुवाहाटी-पुणे वन-वे स्पेशल 26 मई को गुवाहाटी से 20.40 बजे खुलकर 27 मई को 07.10 बजे कटिहार, 08.03 बजे नौगछिया, 08.58 बजे खगड़िया, 10.15 बजे बरौनी, 12.05 बजे हाजीपुर, 13.10 बजे पाटलिपुत्र एवं 17.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 28 मई को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

Latest News