पटना : होली बाद अब बारी है गर्मी की. जब बिहार के बाहर रहने वाले लोग अपने गांव में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं. वहीं टूरिस्ट स्पॉट पर लोग गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए भी जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. रेगुलर ट्रेनों में तो अभी से ही वेटिंग में टिकट है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद, सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह ट्रेनें पूर्व में होली स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही है. जिसे अब समर के रुप में विस्तारित किया गया है.
यह है ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. आपको बता दें कि गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में, 2A cum 3A का 01 कोच, शयनयान के 04, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.
हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच
गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. आपको बता दें कि गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1A cum 2A का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.
दानापुर और सिकंदराबाद के बीच
–गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. आपको बता दें कि इस गाड़ी स्पेशल में 2AC के 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3AC के 05 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.