Tejashwi Yadav: बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार में जुटे राजद नेता तेजस्वी यादव ने 9 नवंबर को अपने 35वें जन्मदिन का जश्न गया जिले में कार्यकर्ताओं के बीच मनाया। तेजस्वी गया के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए रुके हुए थे। इस अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी उनके साथ मौजूद थे। जन्मदिन समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई केक और फूलों के बीच तेजस्वी को कार्यकर्ताओं से बधाई लेते हुए देखा जा सकता है।
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और कई पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी। पटना के विभिन्न इलाकों में तेजस्वी के जन्मदिन की शुभकामनाओं से जुड़े पोस्टर लगाए गए, जो उनके समर्थन में की गई एक उत्साही पहल मानी जा रही है।
तेजस्वी यादव के बड़े भाई और राजद के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव ने भी उन्हें भावुक संदेश देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ! ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको सभी अच्छे कार्यों और समाज में निभाई गई भूमिका के लिए आशीर्वाद दे।” उन्होंने तेजस्वी की करिश्माई व्यक्तित्व, उदारता, उज्ज्वल मुस्कान, और उनकी आँखों की चमक का भी उल्लेख किया। तेज प्रताप ने तेजस्वी के सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य, और उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।