कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। स्टेट हाइवे-77 पर बरेटा कोशकीपुर टोला के समीप खड़े कंटेनर ट्रक से एक बाइक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के बजराहा दियरा धमदाहा निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार और महराजगंज बनमनखी निवासी 22 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है। तीसरे युवक, श्रवण कुमार, जो कि बजराहा दियारा का निवासी है, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी कार्य से बरेटा चौक की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घायल श्रवण कुमार को ग्रामीणों की मदद से तुरंत सीएचसी फलका में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राकेश और सन्नी की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।