Tuesday, December 5, 2023
Homeबिहारवंदे भारत ट्रेन का पटना-रांची के बीच ट्रायल रन, गया और बरकाकाना...

वंदे भारत ट्रेन का पटना-रांची के बीच ट्रायल रन, गया और बरकाकाना में ठहराव, जानिए टाइम टेबल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब इसका पटना से रांची के बीच ट्रायल रन 12 जून को किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इससे संबधित जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई है. ट्रायल रन हजारीबाग टाउन स्टेशन होकर निर्धारित है.

बता दें किवंदे भारत ट्रायल स्पेशल ट्रेनगया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी स्टेशन ट्रेन के ठहराव के लिए भी प्रस्तावित है. यह ट्रायल ट्रेन 12 जून को पटना से सुबह 6.55 में खुलेगी और एक बजे रांची पहुंचेगी. वहीं लौटते वक्त रांची से यह ट्रेन 2 बजकर 20 मिनट पर खुल कर रात्रि आठ बजकर पच्चीस मिनट पर पटना पहुंचेगी.

पटना से 06.55 सुबह में चलने के बाद यह गया में 08.20 बजे पहुंचकर 08.30 में खुलेगी, बरकाकाना यह 11.30 में पहुंचकर 11.35 में खुलेगी, इसके बाद यह टाटीसिलवे स्टेशन 12.45 में क्रॉस कर दिन के 01.00 बजे रांची पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह रांची से 14.20 पर खुलेगी और टाटीसिलवे स्ट्रेशन 14.35 में क्रॉस करते हुए 15.35 में बरकाकाना पहुंचेगी. वहीं 19.00 बजे शाम में गया पहुंचकर 19.10 में खुलेगी और रात के 20.25 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर रेल जोन कार्यालय ने दानापुर और धनबाद रेल डिवीजन को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के लिए अपने-अपने डिवीजन क्षेत्र में टीआई प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. टीआई ट्रायल रन के दरम्यान ट्रेन की मिनट टू मिनट रिपोर्ट के अलावा अन्य ऑब्जरवेशन को भी रिकॉर्ड करेंगे.

बता दें कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के लिए रेलवे बोर्ड से कुछ सीनियर रेलकर्मी को पटना तलब किया गया है जिनकी देखरेख में पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे कर्मी प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिन रेलकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उनमें लोको पायलट, गार्ड, टीटी, कोच अटेंडेंट समेत दूसरे रेलकर्मी शामिल है. ट्रेनिंग का उद्देश्य ट्रेन परिचालन में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाना है.
यहां यह भी बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पिछले मंगलवार को चेन्नई से पटना लाया गया जिसमें 8 कोच की रेक है. पटना से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अधिकतम 6 घंटे में रांची पहुंचा देगी. पटना से खुलने के बाद जहानाबाद गया कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना से रांची होते हुए यह ट्रेन हटिया तक पहुंचेगी.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News