Bihar Bank Loot: बिहार में एक बार फिर बैंक लूट की वारदात सामने आई है। वैशाली जिले के सोनपुर में आईडीबीआई बैंक से बुधवार को लगभग 20 लाख की लूट हो गई। तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों के चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने गार्ड की पिटाई भी कर दी। फिर फायरिंग कर भाग निकले। लुटेरों ने बैंक से लगभग 18 लाख का कैश लूटा, जबकि एक ग्राहक से भी ढाई लाख रुपये लुटने की बात सामने आई है। बैंककर्मी राशि का मिलान कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सोनपुर के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में बुधवार दोपहर 12.49 बजे हुई। लूट के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। तीनों लुटेरे बाइक पर आए थे। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे ने मास्क लगा रखा था, जबकि तीसरे ने रूमाल से अपना चेहरा ढंका हुआ था। उन्होंने गार्ड से मारपीट करने के बाद उसकी बंदूक छीनने की भी कोशिश की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से बैंककर्मियों और ग्राहकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।