बिहार में ये कैसी शराबबंदी? एंटी लिकर टास्क फोर्स के पास पकड़ी गई 32 लीटर शराब, दरोगा समेत 7 गिरफ्तार

बिहार में एक तरफ तो पूरे प्रदेश में शराबबंदी है लेकिन जब शराबबंदी को कायम रखने वाले ही नियम तोड़ने लगे तो कैसे चलेगा. जी हां, बिहार के वैशाली जिले से यह खबर सामने आई है जहां पुलिसकर्मी ही शराब की जब्ती कर कुछ बोतलें अपने पास रख रहे थे और बाकी बेच रहे थे. इसकी शिकायत एसपी से की गई. जिसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला वैशाली के महुआ थाना का है. जहां से वैशाली एसपी हर किशोर राय को शिकायत मिली थी कि एंटी लिकर टास्क फोर्स यानी ALTF-03 की टीम शराब की बोतलों जब्त करने के बाद अपने लिए भी कुछ बोतले निकाल लेती है. इतना ही नहीं उन बोतलों को वह पीने में भी इस्तेमाल करते हैं और बेचते भी हैं. इसके बाद एसपी हर किशोर राय ने कार्रवाई करते हुए ALTF-03 की टीम के आवासों पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Table of Contents

दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ALTF-03 के दरोगा और उनकी टीम के 7 पुलिसकर्मियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सभी के पास से 32.05 लीटर देसी शराब बरामद की है. वहीं एक 500 एमएल की बिदेशी शराब की बोतल भी बरामद की गई है. पूरे ऑपरेशन में महुआ थाना पुलिस ने छापे मारे हैं. पुलिस ने दरोगा निसार अहमद, पुलिसकर्मी मुकेश कुमार, प्रिया रानी, महेश राय, रामप्रवेश सिंह, मंतोष कुमार, रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

महुआ पुलिस ने ALTF-03 के सदस्यों के खिलाफ शराब तस्करी से संबंधित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share this content:

admin

Leave a Comment