Thursday, March 20, 2025
HomeBiharBihar Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने बिजली के...

Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Bihar Crime: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह गांव में एक युवक की ग्रामीणों द्वारा बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सोनो थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक सोमवार देर शाम अपनी प्रेमिका से मिलने पाण्डेयडीह गांव पहुंचा था। ग्रामीणों ने जब युवक को लड़की से मिलते देखा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। कुछ ग्रामीण इस पूरी घटना का वीडियो बनाते नजर आए, जो अब वायरल हो चुका है।

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर युवक को बंधन मुक्त कराया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन युवक वहां नहीं मिला। पुलिस अब ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular