बगहा: बिहार के बगहा में डायन होने के आरोप में महिला के साथ बेरहमी से मारपीट गई है. 57 वर्षीय आदिवासी महिला का सिर मुंडवा दिया है. उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया है. वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 10 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डायन होने के आरोप में महिला के साथ हैवानियत
ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां भीड़तंत्र ने न केवल तालिबानी फरमान सुनाया, बल्कि उसे सख्ती से लागू भी कराया. पंचायत के फैसले के बाद लोगों ने महिला के साथ क्रूरता और मानवता की सारी हदें पार कर दी. ग्रामीणों ने महिला का बाल मुंडवाकर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. गले में जूता-चप्पल और झाड़ू लटकाकर ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया.
जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
यह घटना 2 अगस्त की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पीड़ित महिला के पति ने 5 अगस्त को सेमरा थाना में गांव के ही 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला के पति ने बताया कि गांव के 10 लोग 1 अगस्त को रात्रि 8 बजे मेरे घर पर आए और डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट और गाली-गलौज की. ग्रामीणों का इससे भी मन नहीं भरा तब 2 अगस्त की सुबह 7 बजे भीड़ के साथ मेरे घर पर आए और मेरी पत्नी के साथ अत्याचार किया.
“1 अगस्तर को गांव के 10 लोग आए और मेरी पत्नी के साथ मारपीट की. डायन-बिसाही का आरोप लगाकर अगले दिन 2 अगस्त की सुबह 7 बजे भीड़ के साथ मेरे घर पर आए और मेरी पत्नी को जबरन घर से बाहर निकाल कर उसका बाल मुंडवा दिया. इसके बाद उसके चेहरे पर कालिख पोतकर जूता-चप्पल और झाड़ू का माला पहनाया, फिर गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया गया.”- पीड़ित महिला के पति
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं, पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. इस बारे में बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया, ‘महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वीडियो की जांच-पड़ताल भी कर ली गई है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल गांव में माहौल ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस की टीम गांव में तैनात है. मेरी लोगों से अपील है कि डायन और जादू-टोना जैसे भ्रम में पड़कर इस तरह का कृत्य करना गलत है.’