Friday, September 13, 2024
Homeबिहारबिहार के लोगों को गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर...

बिहार के लोगों को गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर आया ये ताजा अपडेट, कई जिलों में रेड अलर्ट

Bihar Heatwave: बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. बिहार के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है. आईएमडी के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने गर्मी से राहत वाली खबर गुरुवार को बताई है. उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिनों बाद हल्के आंधी-तूफान की संभावना है व हल्की बारिश भी हो सकती है.

कैमूर और रोहतास सहित कई जिलों में रेड अलर्ट

आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में 8 जून से हीटवेव जारी है और यह अगले तीन दिनों तक रह सकता है. यह मुख्यतः दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पटना सहित पूरे दक्षिण पश्चिम बिहार के जिले जैसे कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगबाद के लिए रेड अलर्ट व उसके आसपास के जिलों में ऑरेंज  अलर्ट जारी किया है.

कुछ जिलों में हुई थी हल्की बारिश

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शुक्रवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की वर्षा के साथ मौसम में बदलाव की उम्मीद दिख रहे है. संभवत 15 जून से पूरे बिहार में बदलाव होने की संभावना है. 15 जून से मानसून का असर दिख सकता है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. उत्तर और दक्षिण-पूर्व इलाके के कुछ जिलों में हल्की वर्षा दर्ज भी की गई है. इनमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका, भागलपुर में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन उमस भरी गर्मी बरकरार है. वहीं, दो दिनों तक अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. पूरे बिहार में अभी गर्मी त्राहिमाम मचा हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News