Thursday, June 1, 2023
HomeबिजनेसAir India: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने काटा बवाल, दबाने...

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने काटा बवाल, दबाने लगा पत्नी का गला; क्या है हंगामे की वजह

मुंबई: अमेरिका के न्यूयॉर्क से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक पैसेंजर बेकाबू होकर हंगामा करने लगा. उसने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाने की कोशिश की. क्रू मेंबर्स ने उसकी पत्नी को किसी तरह से उसके गुस्से से बचाया. पत्नी ने बाद में बताया कि उसके पति को पैनिक अटैक आया है. कुछ दिनों से वो दवाइयां भी नहीं ले रहा था. इस बीच विमान समय पर मुंबई लैंड कर गया. सारे यात्री सुरक्षित विमान से उतर चुके हैं.

वह यात्री बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था. यात्री मुंबई का एक बिजनेसमैन है. न्यूयॉर्क में फ्लाइट में बैठने के तुरंत बाद उसने हुज्जत शुरू कर दी. वह टेक ऑफ करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगा. क्रू मेंबर्स और उसकी पत्नी ने उसे शांत करने की कोशिश की तो वह अपनी पत्नी का गला दबाने लगा. क्रू मेंबर्स ने किसी तरह से उसके पंजे से उसकी पत्नी को छुड़ाया. इस दौरान फ्लाइट ने टेक ऑफ कर लिया था. पैसेंजर का यह ड्रामा 7 घंटे तक चला. इस दौरान फ्लाइट में सवार बाकी पैसेंजर दहशत में दिखे.

डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर किया शांत

कंट्रोल से बाहर हुए इस पैसेंजर को शांत करने के लिए क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर की मदद ली. डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर पैसेंजर को शांत किया. इस हंगामे के बाद समय पर विमान मुंबई लैंड कर गया. हंगामा करने वाले मुंबई के व्यापारी की पत्नी ने कहा कि उनके पति को पैनिक अटैक आता रहा है. पिछले कुछ दिनों से उन्होंने दवाइयां लेनी बिलकुल बंद कर दी हैं. शायद इसी वजह से उसने फ्लाइट में इतना जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया.

विमान में सवार पैसेंजर ने ट्वीट कर दी जानकारी

फ्लाइट में सफर करने वाले कुछ सह यात्रियों ने इस पूरे हंगामे को अपने मोबाइल कैमरे से शूट कर लिया. उन्हीं यात्रियों में से एक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है. विमान में सवार बाकी पैसेंजरों ने क्रू मेंबर्स की तारीफ की है. उनका कहना है कि काफी धैर्य से क्रू मेंबर्स ने स्थितियों को संभाला और समय रहते डॉक्टर की मदद से हंगामा करने वाले यात्री को काबू में किया. एयर इंडिया ने इस घटना की जानकारी ट्वीट करने वाले और क्रू मेंबर्स की भूमिका की तारीफ करने वाले यात्री प्रवीण टोनेस्कर का आभार माना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News