Sunday, September 15, 2024
HomeBusinessफिर से गिरा भारतीय शेयर बाजार, कामयाब रही हिंडनबर्ग की चाल

फिर से गिरा भारतीय शेयर बाजार, कामयाब रही हिंडनबर्ग की चाल

मुंबई : शेयर बाजार की मंगलवार को शुरूआत होते ही कारोबार में गिरावट दर्ज हुई है। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का कारोबार बीते कुछ दिनों से बेहतर रहा है। ग्लोबल मार्केट में उतार चढ़ाव के कारण भी शेयर बाजार की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134.27 अंक गिरकर 79,514.65 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 38.65 अंक फिसलकर 24,308.35 अंक पर रहा। रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे मजबूत होकर 83.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और विदेशी पूंजी निकासी के कारण स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।

टीसीएस और एक्सिस बैंक को फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

83.95 प्रति डॉलर पर खुला

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर खुला। रुपया शुरुआती सौदों के बाद 83.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.11 पर रहा।

आज अदाणी समूह की कंपनियों की वापसी

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर में सोमवार को दिन के कारोबार में भारी गिरावट आई थी, जिसने शुरुआती कारोबार में आज वापसी की।

एशियाई शेयर बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायेद में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

इतनी कीमत के शेयर बेचे

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,680.51 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News