नई दिल्लीः आप लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोग अब अगली यानि 14वीं किस्त का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे है। अभ जल्द ही 2,000 रुपये की 14वीं किस्त का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। सरकार करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करेगी।
किसानों को अब तक 13 किस्तों का लाभ मिल सका है। इसलिए आप जरूरी काम पूरे कर लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। केंद्र की मोदी सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जून का दावा किया जा रहा है। बाकी डिटेल जानने के लिए आपको नीचे तक आर्टिकल पढ़ना होगा।
कर्नाटक चुनाव से सबक लेते हुए केंद्र में सत्ता चला रही बीजेपी ने अब जनसपर्क अभियान का फैसला किया है। बीजेपी के बड़े नेता गांव-कस्बों में घूमकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाएंगे। इस बीच बीच यह भी चर्चा चल रही है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है, जिसकी ऐलान अभी आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया गया है। वैसे बीजेपी जनसंपर्क अभियान का आगाज 30 मई 2023 से होने जा रहे हैं।
यूं चेक करें अपना पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चेक करने के लिए आधिकारिक लिंक पर जाए। इसके फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही अब बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके पास नया पेज ओपन करना होगा। इसके बाद पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिस्ट करना होगा। इसके बाद आपको यहां पूरी जानकारी मिल जाएगी।
किसान फटाफट कराएं यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी का काम कराना होगा। अगर आपने यह काम नहीं कराया तो फिर किस्त का पैसा अटकना तय माना जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप घरों से निकले और यह काम कर सकते हैं।