प्रधानमंत्री का भागलपुर आगमन
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 2 बजे भागलपुर पहुंचेंगे। वे पूर्णिया में उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से 1:30 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:05 बजे भागलपुर हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे और 2:15 बजे मंच पर पहुंचकर अपने संबोधन की शुरुआत करेंगे।

योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से पीरपैंती थर्मल पावर, सिल्क उद्योग से जुड़ी योजनाएं, बुद्ध, महावीर और शिव कॉरिडोर से संबंधित परियोजनाएं, हवाई अड्डा विस्तार और अन्य घोषणाएं शामिल हो सकती हैं।
किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस 19वीं किस्त के जारी होने से देशभर के किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा, जिससे वे अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री का संबोधन और विदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे और उन्हें सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद वे 3:15 बजे मंच से उतरकर सड़क मार्ग से हेलीपैड की ओर रवाना होंगे और 3:25 बजे पूर्णिया के लिए उड़ान भरेंगे।
भव्य स्वागत की तैयारियां
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भागलपुर को खास तरीके से सजाया गया है। हवाई अड्डा से लेकर तिलकामांझी चौक तक बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। कृषि से संबंधित एक विशेष द्वार बनाया गया है और हवाई अड्डा परिसर में 19 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
संस्कृति का रंग बिखेरेंगे कलाकार
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकारों ने विशेष तैयारियां की हैं। वे अंग क्षेत्र की प्रसिद्ध झिझिया लोक नृत्य और बिहुला विषहरी की झांकी के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे। इस सांस्कृतिक प्रस्तुति में भागलपुर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र, कला सागर सांस्कृतिक संगठन समेत कई संस्थाओं के कलाकार भाग लेंगे। यह कार्यक्रम मंजूषा कलाकार मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं और किसानों में भी इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।