बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स इस पर बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की आज, 21 मई को जारी की गई है. आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 23 मई शाम 4 बजे तक है.
इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा में आर्ट्स, साइंस, काॅमर्स और वोकेशनल पाठ्यक्रमों सहित सभी विषयों की परीक्षा निर्धारित अंकों के 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ की हुई थी. परीक्षार्थियों को इन प्रश्नों के लिए ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका दी गई थी. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है. कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई तक किया गया था.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/dyJaLS8dyX
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 22, 2024
कैसे दर्ज कराएं आपत्ति
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- यहां आपत्ति दर्ज कराने के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.
- अब आपत्ति दर्ज करें और सबमिट करें.
प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसके बाद 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीएसईबी के अनुसार केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार किया जाएगा, जो निर्धारित समय तक आएंगी. लास्ट डेट के बाद आने वाली आपत्तियां मान्य नहीं होंगी.
इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार कुल 13,04,352 स्टूडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के थे. एग्जाम राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. नतीजे 23 मार्च को घोषित किए गए थे. साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था. बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 87.21 स्टूडेट्स पास हुए थे. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की थी.