Sunday, September 15, 2024
HomeकरियरBihar Board Exam 2024 : क्या जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे बिहार बोर्ड...

Bihar Board Exam 2024 : क्या जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा ? जानें नया नियम

Bihar Board Exam 2024 : बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी और मैट्रिक की 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले प्रवेश कर जाना होगा.

सुबह की शिफ्ट साढ़े नौ बजे से शुरू होगी तो परीक्षार्थियों को नौ बजे ही सेंटर पर प्रवेश कर जाना होगा. इसी तरह दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी. इस शिफ्ट के परीक्षार्थियों को सेंटर में डेढ़ बजे ही प्रवेश कर जाना होगा.

बिहार बोर्ड के अनुसार जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर लगी फोटो में गड़बड़ी होगी या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त बैंक पासबुक जैसे पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.

यदि किसी का एडमिट कार्ड गुम हो गया है या घर छूट गया है, उन्हें परीक्षा केंद्र पर मौजूद डायरेक्टरी से पहचान कर रोल सीट से सत्यापित करके परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे परीक्षा

बिहार बोर्ड ने इस बार छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी है. बिहार बोर्ड ने पिछले साल जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी.

Bank Holidays In February 2024: अगले महीने बैंक 11 दिनों तक बंद रहेंगे, घूमने जाने को भी मिलेंगी लगातार छुट्टियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News