बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, अब बिहार टॉपर को मिलेगी 2 लाख की राशि.., जानें कब से होंगी परीक्षाएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी.

दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. छात्र अधिक जानकारी के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेगी.

Table of Contents

टॉपर्स की इनामी राशि हुई दोगुनी

इस बार टॉपर्स के लिए इनाम में बड़ा बदलाव किया गया है. आनंद किशोर ने बताया कि पहले स्थान पर आने वाले छात्रों को अब एक लाख की जगह दो लाख रुपये नकद, लैपटॉप और एक ई-किंडल दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वालों को डेढ़ लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. इसके अलावा, इंटर में चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि मैट्रिक के चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

परीक्षा का समय

परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Share this content:

admin

Leave a Comment