Bihar Board Result 2023 : बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले संपन्न हुई है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक. अब बिहार बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होने वाला है (Bihar Board Exam 2023).
बिहार बोर्ड से जुड़े अधिकारियों की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कल यानी 24 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी बिहार बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा.
मार्च में खत्म होगा मूल्यांकन
बिहार की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. उसमें उन्होंने बताया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा. वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन 1 मार्च से 12 मार्च के बीच किया जाएगा (Bihar Board Evaluation System).
अगले महीने आ सकता है रिजल्ट
बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन खत्म होने के बाद बोर्ड 31 मार्च 2023 तक रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अपनी तरफ से फिलहाल रिजल्ट घोषित करने की डेट जारी नहीं की है (Bihar Board Result 2023). बिहार बोर्ड के एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
बिहार बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कहां होगा?
बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 295 केंद्रों पर होगा. इनमें 172 केंद्रों पर 10वीं और 123 केंद्रों पर 12वीं का मूल्यांंकन होगा. 10वीं की कुल 96,63,774 और 12वीं की 69,44,777 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. कंप्यूटर से भी नंबरों की जांच की जाएगी. इससे मूल्यांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी.