Sunday, September 15, 2024
Homeकरियरबिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: सेंटर पहुंचने में हुई देरी तो अंदर जाने के...

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: सेंटर पहुंचने में हुई देरी तो अंदर जाने के लिए छात्रा को फांदनी पड़ी दीवार

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत हो गई है. परीक्षा एक फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जा रही है. बिहार में इंटर एग्जाम के लिए 1523 सेंटर बनाए गए है जहां 3,04,352 स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं. इनमें छात्रों की संख्या – 6,77,921 जबकि छात्राओं की संख्या 6,26,431 है. परीक्षा दो पाली में आयोजित है.

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. शुक्रवार को जब परीक्षा की शुरुआत हुई तो देर से आने वाले छात्र-छात्राओं को एंट्री नहीं मिली. देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया. इससे नाराज परीक्षार्थी और उनके परिजन हंगामा करते नजर आए,

बिहार के मधुबनी में तो तीन मिनट देर से पहुंची दो छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. यहां JMDPL महिला कॉलेज में अंजली कुमारी और रागनी कुमारी नाम की दो छात्रा सेंटर पर किसी वजह से तीन मिनट देर से पहुंची थी. उन्हें डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाल दिया. इसके बाद पूरा साल खराब होने के डर से दोनों छात्राएं फफक-फफक कर रोन लगीं. दोनों छात्राएं बहुत देर तक गेट पीटकर अदंर लिए जाने की गुहार लगाती रहीं लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

नांलदा में नहीं मिली एंट्री तो दीवार फांद गई छात्राएं

वहीं बिहार के कई शहरों में तो मेन गेट से एंट्री नहीं मिलने पर छात्राएं दीवार फांदकर अंदर पहुंच गईं. बिहार की राजधानी पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में लेट होने के बाद एंट्री नहीं मिलने पर छात्राएं बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर चली गई. अंदर पहुंची छात्राओं को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन छात्राओं ने जब हाथ जोड़कर उनसे गुहार लगाई, पूरा साल खराब हो जाने की दुहाई दी तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने दिया.

नालंदा के एस एस बालिका उच्च विद्यालय में भी देर पहुंचने के बाद छात्राओं को अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके बाद परीक्षार्थी और उनके परिजनों ने खूब हंगामा किया. इस बीच यहां भी कुछ छात्राएं दीवार फांदकर अंदर जाती दिखीं. यहां उंची दीवार फांद कर छात्र अपनी जान जोखिम में डालती नजर आईं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News