Thursday, June 1, 2023
HomeकरियरBihar Shikshak Bharti:1.78 लाख भर्ती का विज्ञापन मई के अंत तक, किस...

Bihar Shikshak Bharti:1.78 लाख भर्ती का विज्ञापन मई के अंत तक, किस क्लास के टीचर को कितनी सैलरी; चेक करें

Bihar Shikshak Bharti: बिहार में शिक्षकों की बहाली हम बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा होगी।  बिहार सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में इसे पास कर दिया गया । राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली की फाइल बीपीएससी को जल्द  सौंप जाएगी। शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। अब शिक्षक नियोजन का मामला बीपीएससी के पाले में है कि इसकी प्रक्रिया कब शुरू होती है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई। शिक्षा विभाग की ओर से मीटिंग में शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 को पेश किया गया। कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी। इसके साथ राज्य के स्कूलों में 1,78,026 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया। अब बीपीएससी बहाली के तौर तरीके निर्धारित करके वैकेंसी निकालेगा।

सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है।  वैकेंसी भी  कोटि के अनुसार निकाली जाएगी। कोटिवार पद सृजन किया गया है  और शिक्षकों के वेतनमान क्लास के अनुसार तय किए गए हैं।  सरकारी शिक्षकों के 4 संवर्ग बनाए गए हैं। पहली कोटि में क्लास 1 से क्लास 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। दूसरी कोटि वर्ग 6 से वर्ग 8 की है। तीसरी कोटि में वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के शिक्षक हैं। उच्चतर माध्यमिक वर्ग 11 और 12 कि कोटि अलग है। इनका वेतन सबसे ज्यादा है।

पढ़ाई के वर्ग के आधार पर निर्धारित कोटि के अनुसार शिक्षकों के वेतन इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।

*  पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

*  वर्ग 6 से वर्ग 8 के शिक्षकों को 45,130 प्रतिमाह मिलेंगे।

*  वर्ग 9 और वर्ग 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह का वेतन निर्धारित किया गया है।  

*  सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की है। इन्हें  51, 130 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट की ओर से इस सैलेरी स्ट्रक्चर को स्वीकृति दे दी गई है।

कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा के प्रारूप और स्वरूप निर्धारित किए जाएंगे। भर्ती की प्रक्रिया तय की जाएगी। माना जा रहा है कि 10 मई के बाद बीपीएससी परीक्षा का सिलेबस जारी कर सकता है। सारी तैयारी ठीक से चली तो मई माह के अंत में शिक्षक बहाली की वैकेंसी निकाल दी जाएगी। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बहाली की प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News