BSEB Admission 2023: 10वीं के नतीजे आने के बाद अब अगली क्लास में एडमिशन के लिए छात्र तैयार हैं। बिहार बोर्ड ने ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा की है। किसी भी बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कर चुके छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
17 से 26 मई तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 11वीं में प्रवेश के लिए 17 से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार बोर्ड सहित देश के दूसरे परीक्षा बोर्डों से 10वीं में सफल हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी बोर्ड मंगलवार को जारी करेगा। एडमिशन की मेधा सूची मैट्रिक (10वीं) में प्राप्त अंकों और आरक्षण कोटि के आधार पर जारी की जायेगी।
इस बार 3 लाख सीटें ज्यादा
इस बार 10268 स्कूलों व कॉलेजों में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिला कर कुल 2297320 सीटों पर एडमिशन होगा। पिछले साल की तुलना में इस साल तीन लाख से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।
सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10.17 लाख सीटें हैं। साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं।
पटना जिले की बात करें तो इस बार साइंस स्ट्रीम में 58783, आर्ट्स में 57402 सीटें जारी की गई हैं।