BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज, 31 मई को जारी किया जाएगा. परिणाम दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित करेंगे. इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ओर से 21 मार्च को बीएसईबी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए गए थे. इस साल 12वीं में कुल 83.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीएसईबी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 2023 का आयोजन 26 अप्रैल से 8 मई 2023 तक किया गया था. परीक्षा दो पालियों में हुई थीं. 12वीं तीनों स्ट्रीम में इस बार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
सौम्या शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया और दूसरे स्थान पर रहने वाली आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए. विज्ञान और कला/मानविकी स्ट्रीम में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए मोहद्दिसा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. बोर्ड की ओर से टॉपर्स को एक लैपटाॅप और 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
- BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- यहां 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
- कंपार्टमेंट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
वहीं इस बार 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 83.93 फीसदी, काॅमर्स का 93.95 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम का कुल 82.74 प्रतिशत रहा. 13 लाख स्टूडेंट्स इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10 लाख 51 हजार के करीब स्टूडेंट्स फेल भी हुए थे. विज्ञान वर्ग में कुल 4,92,300 स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिनमें से 3,01,627 प्रथम श्रेणी और 1,87,223 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 3,430 स्टूडेंट्स तीसरी श्रेणी में सफल हुए.