DESK: आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अपने एक मात्र वार्म अप मैच में खेलने उतरी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा जीत दर्ज की.पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की फिफ्टी और हार्दिक पंड्या के तेज बनाए 40 रन की बदौलत 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाई. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अक्सर ही भारत में रोहित शर्मा के साथ देखा जाता है. एक फैन मैदान में घुस गया जिसे पुलिस ने जबरन बाहर निकाला.
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले एक शनिवार को वार्म अप मैच खेला गया. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक फैन सुरक्षा घेरा को चकमा देकर मैदान के अंदर उनके पास पहुंच गया. यह घटना तब हुई जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करने उतरी थी. भारतीय कप्तान का फैन मैदान में उनके पास पहुंच गया और उनसे गले मिलने की कोशिश करता नजर आया. रोहित शर्मा कुछ समझ पाते इससे पहले वहां दो पुलिसवाले पहुंच गए.
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
– Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
भारतीय टीम के कप्तान जब बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे तभी एक फैन उनके पास पहुंचने में कामयाब हो गया. वह अपने हीरो रोहित शर्मा से बात कर पाता इससे पहले पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़कर जमीन पर मुंह के बल पट दिया. इसके बाद जोर जबरदस्ती उनके उपर काबू पाने की कोशिश में लग गए. यह सब रोहित शर्मा वहां खड़े देख रहे थे. जब उनको बर्दास्त नहीं हुआ तो आखिर में पुलिसकर्मियों से अपने फैन के साथ नरमी बरतने के लिए कहा. रोहित शर्मा के हाव भाव बता रहे थे वो इस तरह से बर्ताव से खुश नहीं थे. उनके बीच बचाव के बाद ही पुलिसकर्मी नरम पड़े और फैन को आराम से पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.