Thursday, June 1, 2023
Homeक्रिकेट“धोनी ने दिया गुरूमंत्र..” 26 दिन बेंच पर रहे बैठे 7 दिन...

“धोनी ने दिया गुरूमंत्र..” 26 दिन बेंच पर रहे बैठे 7 दिन बाद मिली टीम में जगह, अब पृथ्वी शॉ ने खोला अपनी वापसी का राज

Prithvi Shaw: आईपीएल 16 में कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने अपने 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 213 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। पृथ्वी शॉ(54) और डेविड वार्नर (46) ने शानदार शुरुआत दी। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फॉर्म में लौटते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उनकी इस पारी के लिए लोग एमएस धोनी को श्रेय दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों…

दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

धर्मशाला में कल शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर हुई टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम रही दिल्ली कैपिटल्स से। टॉस जीता था पंजाब ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ(54) और डेविड वार्नर (46) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं राइली रूसो ने केवल 37 बॉल पर 82 रन ठोक टीम का स्कोर 213 तक पहुंचाने में मदद की।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अथर्व ताइडे (55) और प्रभसिमरन सिंह (22) ने टीम को संभाला। वहीं चौथे नंबर पर खेलने उतरे लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा ही दिया था। हालांकि दूसरे छोड़ से साथ न मिलने के कारण पंजाब लक्ष्य से दूर रह गई।

FwViQTfXwAMkX9r 2048x1365 1

धोनी के चलते हुई पृथ्वी शॉ की वापसी!

दिल्ली कैपिटल्स ने कल के मैच में पंजाब किंग्स को हरकार प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका दिया। कल अगर उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत दी। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फॉर्म में लौटते हुए  शानदार अर्धशतक लगाया। लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हुई और उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया।

गौरतलब है कि वह शुरुआती मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी बीच उनकी वापसी का श्रेय एमएस धोनी (MS Dhoni) को दे रहे हैं। दरअसल 10 मई को सीएसके के साथ मैच के बाद दिल्ली के खिलाड़ी ने धोनी के पास जाकर उनसे काफी देर बात की। जिसकी असर ये हुआ कि महज सात दिन बाद न सिर्फ उन्हें टीम में जगह दी गई बल्कि उन्होंने शानदार फिफ्टी भी जड़ी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News