Tuesday, September 17, 2024
Homeक्रिकेटIND Vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं होगी मोहम्मद शमी की...

IND Vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, सामने आया ताजा अपडेट

IND Vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. शुरुआती दो मुकाबलों के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. टखने की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था,

लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी की चोट काफी गंभीर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि BCCI की ओर से अभी तक सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को फिट होने में होने में ज्यादा वक्त लग रहा है. रिपोर्ट में कहा गया, ”शमी की वापसी को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है. उनकी टखने में दिक्कत है. शमी इस समस्या से कई बार जूझ चुके हैं. फिलहाल शमी लंदन में इलाज करवा रहे हैं. शमी की सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी रिपोर्ट सामने आना बाकी है. इंजेक्शन लगाकर शमी का इलान करने की कोशिश हो रही है. यह कंफर्म है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी नहीं होगी. IPL 2024 भी शमी खेलेंगे कि नहीं इस पर भी सवाल बना हुआ है.

वर्ल्ड कप के बाद हुए चोटिल

मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान पर वापसी नहीं हुई है. शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक शमी के फिट होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन शुरुआती दो मैचों तक फिट नहीं होने के बाद शमी को बेहतर इलान के लिए लंदन भेज दिया गया. हालांकि शमी ने इच्छा जताई है कि वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News