IPL 2023 Ms Dhoni: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। आज के मुकाबले में धोनी इतिहास रचने वाले हैं।
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (29 मई) कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कुंगुफू पांड्या यानी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही धोनी इतिहास रच देंगे। आइए जानते हैं धोनी का इस रिकॉर्ड के बारे में।
एमएस धोनी का आज का यह मुकाबला उनके आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला है। सीएसके के कप्तान और कैप्टन कूल एमएस धोनी एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में अपने 250 मुकाबले पूरे करेगा। धोनी के बाद भारतीय टीम के कप्तान और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने अपने करियर में कुल 243 मुकाबले खेले हैं। वहीं इन दोनों के अलावा टॉप 5 की सूची में दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची –
1. एमएस धोनी 249 मैच
2. रोहित शर्मा 243 मैच
3. दिनेश कार्तिक 242 मैच
4. विराट कोहली 237 मैच
5. रवींद्र जडेजा 225 मैच
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर के 249 मैचों की 217 पारियों में 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5082 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 24 अर्ध शतक भी लगाया है। धोनी के बल्ले से अब तक कुल 349 चौके और 239 छक्के निकले हैं।