Friday, September 13, 2024
Homeक्रिकेटकोलकाता नाइट राइडर्स को हुआ नुकसान, IPL Final से पहले हाथ से...

कोलकाता नाइट राइडर्स को हुआ नुकसान, IPL Final से पहले हाथ से फिसला मौका

KKR vs SRH: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 12 साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार इतिहास रचा था. तब गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग 2012 का खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर केकेआर इसी मैदान पर लौट आई है, जहां वो 12 साल पुराने उसी कमाल को दोहराने के लिए उतरेगी. रविवार 26 मई को आईपीएल 2024 के फाइनल में उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. हालांकि, इससे पहले ही टीम की तैयारियों को झटका लगा क्योंकि उसके हाथ से एक बड़ा मौका फिसल गया.

पिछले 10 साल से अपने तीसरे आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक बार फिर ये मौका आया है. इस बार उसके सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है, जिसने कोलकाता की ही तरह इस सीजन में बेहतरीन क्रिकेट खेला है. हालांकि, इस दौरान भी कोलकाता ने 2 बार सनराइजर्स को हराया है. ऐसे में टीम के हौसले तो बुलंद होंगे ही.

कोलकाता की तैयारियों पर फिरा पानी

इसके बावजूद फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए कोई भी टीम किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहेगी और अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. कोलकाता भी ऐसा ही कुछ करना चाहती थी लेकिन मैच से एक दिन पहले उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, वो भी सही मायनों में. जी हां, फाइनल से पहले शनिवार की शाम कोलकाता के खिलाड़ी अपने आखिरी प्रैक्टिस सेशन के लिए उतरे थे लेकिन सबको चौंकाते हुए चेन्नई में अचानक तेज बारिश हो गई, जिसके कारण खिलाड़ियों को वापस ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा और प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया गया.

क्या फाइनल में दिखेगा असर?

कोलकाता ने 21 मई को पहले क्वालिफायर में ही सनराइजर्स को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. इसके बाद से ही टीम ने आराम करने के साथ ही प्रैक्टिस भी की है. ऐसे में आखिरी प्रैक्टिस सेशन के रद्द होने का कोलकाता की तैयारियों पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है. जहां तक सनराइजर्स की बात है, तो पैट कमिंस की टीम ने एक दिन पहले ही दूसरा क्वालिफायर खेला था, इसलिए टीम ने प्रैक्टिस के बजाए आराम करने का फैसला किया. अब कौन सी टीम कितनी तैयार है, इसका पता तो रविवार की शाम चेपॉक के मैदान पर ही चलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News