MI vs KKR Result : आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को उसके घर पर हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की 7वीं जीत हासिल कर ली है. कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुंबई की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने 145 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, कोलकाता 24 रनों से इस मुकाबले को हार गई. मुंबई की ये लगातार चौथी हार है और इसी के साथ टीम का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो चला है…
मुंबई इंडियंस हुई 145 पर ऑलआउट
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 145 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रन पर धराशाही हो गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 56(35) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा, ईशान किशन 13, रोहित शर्मा 11, नमन धिर 11, तिलक वर्मा 4, नेहाल वडेरा 6, हार्दिक पांड्या 1, टिम डेविड 24, गेराल्ड कोएट्जी 8, पीयूष चावला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम 145 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
Mitchell Starc with the final wicket for @KKRiders 💪
Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/aUz2emSPdV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया था 170 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 52 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 70 रन के स्कोर पर आउट हुए थे. इसके अलावा मनीष पांडे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की अहम पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाजों के सिवा Angkrish Raghuvanshi एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचे और 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, दूसरे बल्लेबाजों की बात करें, तो फिलिप सॉल्ट 5, सुनील नरेन 8, श्रेयस अय्यर 6, रिंकू सिंह 9, आंद्रे रसेल 7, रमनदीप सिंह 2 और मिचेल स्टार्क शून्य पर ही आउट हो गए. पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.