RCB VS RR Eliminator IPL 2024: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया है। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। वह 17 साल में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह एक अनचाहा लिस्ट में सबसे आगे निकल गई है।
RCB की टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
प्लेऑफ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस बार भी वह प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 10वीं हार है। इसी के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इससे पहले किसी भी टीम ने प्लेऑफ में 10 मैच नहीं हारे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स 9-9 हार के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार
10 हार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 मैच)
9 हार – चेन्नई सुपर किंग्स (26 मैच)
9 हार – दिल्ली कैपिटल्स (11 मैच)
7 हार – मुंबई इंडियंस (20 मैच)
7 हार – सनराइजर्स हैदराबाद (12 मैच)
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा RCB का सफर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल 2024 में उतार चढ़ाव से भरा रहा। आरसीबी ने सीजन के शुरुआत 8 मैचों में से 7 मैच गंवा दिए थे। इस दौरान वह सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। वह पहली टीम भी बनी जिसने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच गंवाने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन प्लेऑफ में आते ही टीम ने अपनी फॉर्म गंवा दी और एलिमिनेटर मैच हारकर सीजन से बाहर हो गई।