Monday, September 16, 2024
Homeक्रिकेटवर्ल्ड कप 2027 नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, अगले 2 साल में खत्म...

वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, अगले 2 साल में खत्म हो जाएगा करियर!

Rohit Sharma को जिन उम्मीदों के साथ टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, वो आखिरकार पूरी हो ही गईं. रोहित ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर दिया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खातिब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वो ये टूर्नामेंट दो बार जीतने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए. खिताब जीतने के तुरंत बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद से ही लगातार उनके इंटरनेशनल करियर को लेकर बातें हो रही हैं और दावे किए जा रहे हैं. वैसे रोहित खुद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जता चुके हैं लेकिन ऐसा हो पाएगा, ये कहना मुश्किल है. रोहित के करीबी और टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले में एक खास बात की है.

 

37 साल की उम्र में भी बेहतरीन और विस्फोटक बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा ने यही अंदाज टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब रोहित का पूरा फोकस वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर है, जिसमें फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब हासिल करना उनका लक्ष्य है. लेकिन इसके साथ ही उनका एक बड़ा लक्ष्य और ख्वाहिश है वनडे वर्ल्ड कप जीतना, जिसे वो आज तक महरूम हैं. अब अगला वर्ल्ड कप 2027 में होना है और तब तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Rohit Sharma

कब तक खेलेंगे रोहित और विराट?

2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रोहित को जगह नहीं मिली थी और कई बार वो इसका मलाल जता चुके हैं. फिर पिछले साल उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी, जिससे रोहित समेत करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए थे. रोहित ने इसके बाद भी कहा था कि वो अभी भी 2027 वर्ल्ड कप के इंतजार में हैं लेकिन क्या वो तब तक खेल पाएंगे? हरभजन ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा कम से कम 2 साल तक खेल सकते हैं, जबकि विराट कोहली की फिटनेस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वो अगले 5 साल तक आराम से खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों खिलाड़ी फिट हैं, रन बना रहे हैं, खेलना चाहते हैं और टीम के लिए योगदान दे रहे हैं तो जरूर खेलना चाहिए.

 

टेस्ट क्रिकेट में दोनों की बहुत जरूरत

हरभजन का मानना है कि आने वाले वक्त में भी टीम इंडिया को इन दोनों सितारों की जरूरत पड़ेगी, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में. टीम इंडिया के लिए 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन के मुताबिक, फॉर्मेट चाहे कोई भी हो, हर टीम को अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है और खास तौर पर युवा खिलाड़ियों को संवारने में ये बेहद अहम होता है. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को ये देखना होगा कि अगर कोई फिट है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे चुना जाना चाहिए और अगर कोई इन दोनों मोर्चों पर नाकाम होता है तो फिर उसे ड्रॉप करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News