Friday, September 13, 2024
Homeक्रिकेटLSG की हार पर गुस्से से लाल हुए संजीव गोयनका, KL Rahul...

LSG की हार पर गुस्से से लाल हुए संजीव गोयनका, KL Rahul को मैदान में ही लगाई कड़ी फटकार, चुपचाप सुनते रहे कप्तान

LSG Owner Sanjiv Goenka Angry on KL Rahul : आईपीएल 2024 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी।

LSG को 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार

आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में 150 से ज्यादा रन चेज करके भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर दिखाया अपना गुस्सा

लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम की इस शर्मनाक हार से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि संजीव गोयनका गुस्से में केएल राहुल से बात कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। उनके 12 मैचों में 12 अंक हैं। टीम के अभी दो मुकाबले और बचे हैं और अगर वो इन मैचों को जीतते हैं तो फिर उनके 16 अंक हो जाएंगे। हालांकि तब भी टीम का प्लेऑफ में जाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि बात नेट रन रेट पर आ जाएगी और पिछले दो मैचों में मिली करारी हार के बाद लखनऊ का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News