CRIMETop BiharWest Champaran
गर्भपात कराने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा, परिवार ने घर से निकाला, फिर गांव के युवकों ने किया गैंगरेप
ads
ads
डेस्क: पहले प्रेमी ने धोखा दिया, फिर परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. अपने गांव में भटकती इस लड़की के साथ वहीं के कुछ युवकों ने किया गैंगरेप. यातना और पीड़ा से भरी ये कहानी है बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहनेवाली एक युवती की.
फिलहाल, इस संबंध में पीड़ित युवती ने महिला थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाने को दिए आवेदन में उसने बताया है कि तकरीबन 6 महीने पहले वह चौतरवा थाने के रहनेवाले राघवेंद्र मिश्र उर्फ लप्पु मिश्र के संपर्क में आई थी. लप्पु मिश्र ने प्रेम का झांसा देकर उससे शारिरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो उसने शादी करने का भरोसा दिलाया. लेकिन लप्पु मिश्र ने शादी का वादा कर उसका गर्भपात करा दिया. फिर उससे शादी करने से इनकार कर दिया.
इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने भी उसे घर से निकाल दिया. तब वह गांव के ही एक स्कूल में रहने लगी. इसी बीच 5 मार्च की रात धनंजय यादव और पप्पु यादव ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसे धमकी भी दी कि किसी से यह बात कही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस वारदात के बाद युवती पूरी तरह से सहम गई. फिर 11 मार्च की रात उसी गांव के हीरामन गोड ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इस दूसरे रेपकांड के बाद वह पूरी तरह से डर गई और सभी लोगों से बचते हुए 16 मार्च को महिला थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.
महिला थाने की पुलिस ने आरोपी लप्पु मिश्र को गिरफ्तार करते हुए युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. वहीं, गांव के तीन युवकों की भी तलाश चल रही है. वारदात की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र में इस तरह की एक वारदात हुई है. युवती ने इस बारे में महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गए हैं. फरार मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ads2