जूलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, 60 लाख के गहने लूटे

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना और सारण के बाद अब बदमाशों ने गोपालगंज में आभूषण की दुकान को निशाना बनाया है। मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ से ज्‍यादा के आभूषण लूट लिए।जय मां दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान के कर्मचारी कुंदन कुमार के अनुसार बदमाशों ने डेढ़ किलो सोना जिसकी कीमत  करीब 75 लाख रुपये और 16 लाख कीमत के 25 किलो चांदी के साथ चार लाख नकदी लूट ली। इधर घटना के विरोध में थावे बाजार के व्‍यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। 

दो बाइक से आए थे चार अपराधी 
थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार में जय मां दुर्गे ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान है। मंगलवार को आम दिनों की तरह दुकान के स्‍टाफ ग्राहक को जेवर दिखा रहे थे। इसी बीच से दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे।  वे पिस्‍टल लिए हुए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि हेलमेट पहने दो अपराधी गेट के पास खड़े हो जाते हैं। दो अपराधी काउंटर तड़पकर शो केश से गहने समेटने में जुट जाते हैं।  इस दौरान दुकान में मौजूद ग्राहकों को अपराधी जमीन पर बैठा देते हैं। उन्‍हें एक किनारे कर देते हैं। इसमें एक युवक और दो महिलाएं दिख रही हैं।  दो अपराधी गेट पर खड़े होकर बाहर भी ताक-झांक करते हैं। घटना के बाद कई थाने की पुलिस पहुंची। एसपी स्‍वयं पहुंच गए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment