DESK: बिहार के नवादा में अवैध हथियार बनाने वाले मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. रामनवमी से पूर्व पकड़े गए अवैध हथियार फैक्ट्री को नवादा पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पटना एसटीएफ (STF) और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी कर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (खुलासा) किया. पुलिस ने यहां से छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना एसटीएफ के द्वारा नवादा पुलिस को यह सूचना दी गयी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में अवैध हथियारों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद पुलिस के द्वारा टीम का गठन किया गया. सोमवार की मध्य रात्रि के बाद पुलिस ने फरहा गांव में छापेमारी की जिसमें छह नवनिर्मित पिस्टल, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, 10 मोबाइल फोन, 100 जिंदा कारतूस, एक लेथ मशीन, कई बैंकों के पासबुक, आधार कार्ड समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए.
मंगलवार को अकबरपुर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान रजौली एसडीपीओ (SDPO) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि फरहा गांव समेत चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिनी गन फैक्ट्री में मुंगेर के कारीगरों को नवादा लाकर काम करवाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बुंदेलखंड ओपी के तकियापर मोहल्ला निवासी मो. आलमगीर अंसारी उर्फ मिस्टर, भदौनी के मो. एनुल, मुंगेर जिला के कासिम बाजार का मो. इम्तेयाज, मो. शहनबाज, परवेज आलम और मो. शहाबुद्दीन है.
रजोली एसडीपीओ ने बताया कि इन सभी लोगों ने फरहा में ग्रिल और शटर बनाने के नाम पर दुकान किराया पर ले रखा था. उन्होंने बताया कि रामनवमी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो हथियार सप्लायर ने मुंगेर के अवैध हथियार बनाने वाले से संपर्क किया और फरहा में होली के बाद मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की.