सिवान: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामले में बदमाशों के झुंड ने पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां 30 से 40 की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने हरदिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर बवाल काटा. बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल पंप को तहस नहस कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर खालिद हुसैन का पेट्रोल पंप है. रविवार को अचानक 30 से 40 की संख्या में बदमाश आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान महंगे गाड़ी के शीशे, ऑफिस का काउंटर और स्टाफ से पैसे भी छीन लिए.
तोड़फोड़ में पांच लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद सभी बदमाश वहां से निकल गए.पेट्रोल पंप मालिक खालिद हुसैन ने बताया कि दिनदहाड़े इस तरह हमला करने से स्टाफ के लोग और आसपास के व्यापारी दहशत में हैं.
उन्होंने बताया कि विवाद किस कारण से हुआ है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन मारपीट करने वाले बदमाश बगल के गांव माहपुर के हैं. इधर, सहायक सराय थाना प्रभारी तनवीर आलम घटनास्थल पर गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.