सासाराम. बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना सासाराम की है जहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया में एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 15 लाख रुपए लूट लिए गए. बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर करबंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसे से भरा बैग छीन लिया. दो दिन से बैंक बंद थे जिस कारण सारा पैसा लेकर जितेंद्र सिंह करबंदिया के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे.
इस दौरान बैंक के सामने ही बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका पैसा लूट लिया. विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मचारी से इसी स्थान पर 9 लाख रुपए की लूट हुई थी.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आशीष भारती भी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित पेट्रोल पंप के कर्मी उपेंद्र सिंह से एसपी ने पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. पुलिस पेट्रोल पंप और बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी उपेंद्र कुमार सिंह से ही पिछले साल भी 9 लाख की लूट हुई थी. अपराधियों ने कुछ इसी तरह से ही लूट की थी. चंद महीनों में एक ही पेट्रोल पंप के एक ही कर्मचारी से लगभग एक ही जगह पर दो बार लाखों की हुई लूट ने कई सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि पिछले लूटकांड का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ है और अपराधियों ने दूसरे वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.