प्रेमिका के साथ रची खुद की हत्या की साजिश, गुमराह करने के लिए ब्लड बैंक से लाया खून, अब जिंदा देख घर वाले भी हैरान

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छपराः बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर खुद की हत्या की साजिश रच डाली. तीन दिन बाद जब पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पूरा मामला छपरा के मशरख थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव का है. मंगलवार को जब 22 वर्षीय मुन्ना साह जिंदा पकड़ा गया तो घर वाले भी देखकर हैरान हो गए.

इस मामले में बीते शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने टीम बनाई और मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा को मामले की छानबीन के लिए लगाया. परिजनों के कहने पर पुलिस युवक को मृत समझकर शव की तलाश में मसरख के सीमावर्ती थाना इलाके सिवान के बसंतपुर और गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गांव और नदी के किनारे खोज रही थी. इसी बीच दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को दबोच लिया. युवक को दरियापुर से मशरख लाकर फिर पूछताछ की गई. पुलिस प्रेमी के भाई और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
भाड़े पर ली थी गाड़ी, ब्लड बैंक से खून
बताया जाता है कि युवक ने चार चक्का किराए पर लिया था और ब्लड बैंक से खून लाकर खुद गिराया था. हालांकि इसकी फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
हत्या के षड्यंत्र को लेकर पहले दिन ही युवक के भाई और युवती की मां ने मशरख थाने में इस संबंध में शिकायत की थी. युवक के भाई अरुण कुमार की ओर से प्राथमिकी में कहा गया कि उनका छोटा भाई मुन्ना ऑर्केस्ट्रा देखने गया था और लौटकर नहीं आया.
अगले दिन सुबह चंद्र माता के घर के पास खून का धब्बा दिखा और घर के अंदर से खून दिखा. बताया कि प्रेमिका के भाई ने एक महीने पहले अपनी बहन से मिलने से मना किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मामले को लेकर जांच कर रही है.
Source- Abp News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment