GOPALGANJ: गोपालगंज के फुलवरिया स्थित बथुआ बाजार में बुधवार को हुए बम धमाके की जांच को लेकर पुलिस मुख्यालय बेहद संजीदा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस धमाके की जांच करने के लिये ATS के ADG रविंद्र शंकरण खुद गोपालगंज पहुंच गए. उनके साथ ATS की विशेषज्ञों की एक टीम भी पटना ATS मुख्यालय से गोपालगंज पहुंची है. इस टीम में बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्कवॉयड के सदस्य शामिल हैं.
गौरतलब है कि ATS चीफ रविंद्र शंकरण गुरुवार को घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद अपनी विशेष टीम में शामिल सभी सदस्यों को विभिन्न बिंदुओं पर बेहतर अनुसंधान कैसे किया जाए इसको लेकर दिशा निर्देश भी देंगे. बताते चलें कि इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जाता है कि जिस घर में धमाका हुआ वहां अवैध रूप से पटाखा का निर्माण होता था. हालांकि आधिकारिक तौर पर कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
विस्फोट की वजह और इसमें शामिल विस्फोटकों की तह तक पहुंचने के लिए ही ADG ATS बुधवार की शाम के वक़्त ही गोपालगंज पहुंच गए और वहां जांच जारी है. बिहार में लगातार हो रहे ब्लास्ट को लेकर ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि भागलपुर की घटना एक अलग घटना है और गोपालगंज की एक अलग घटना. इस विस्फोट की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि किस कारण से और कैसे यह धमाका हुआ है. बहरहाल ATS चीफ रविंद्र शंकरण खुद इस ब्लास्ट की जांच करने गोपालगंज पहुंचे हुए हैं और उनकी जांच में क्या कुछ बात सामने निकलकर आती है इस पर सबकी नजरे हैं.